राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सम्पन्न, इतने उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य, परीक्षा खत्म होने के बाद बस स्टैंड-रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सम्पन्न, इतने उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य, परीक्षा खत्म होने के बाद बस स्टैंड-रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सम्पन्न, इतने उम्मीदवारों ने आजमाया भाग्य, परीक्षा खत्म होने के बाद बस स्टैंड-रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल के दस हजार पदों पर भर्ती के लिए आयोजित दो दिवसीय परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। करीब 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 और 14 सितंबर को आयोजित की गई लिखित परिक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पांच लाख 24 हजार 740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें तीन लाख 76 हजार 902 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों दिनों में करीब 72 प्रतिात अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया।
पाण्डेय ने बताया कि रविवार को जिला पुलिस कॉन्स्टेबल, इन्टेलीजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य व चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 21 जिलों में किया गया। सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पारी में 582 परीक्षा केंद्रों पर हुई और अपराह्न तीन से सायं पांच बजे तक दूसरी पारी में 21 जिलो के 580 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इन दोनों पारियों की परीक्षाओं में तीन लाख से कुछ अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।

वहीं एग्जाम खत्म होने के बाद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ पड़ी।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |