Gold Silver

राजस्‍थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने दी हड़ताल की चेतावनी, इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल, जानें क्‍या है पूरा मामला

राजस्‍थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने दी हड़ताल की चेतावनी, इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीज़ल, जानें क्‍या है पूरा मामला

बीकानेर । प्रदेश में पेट्रोल पंप संचालकों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि लम्बे समय से हमारी मांग है कि पेट्रोल,डीजल पर वेट में कटौती की जावे लेकिन हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में हमारे पास दूसरा कोई उपाय भी नहीं है। इसी के चलते प्रदेशभर के संचालक 10 मार्च से हड़ताल पर जा रहे हैं। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहां कि राजस्थान में बढ़े हुए वेट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है। हम लंबे वक्त से सरकार से वेट कम करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के मुकाबले काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। जिसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए हमने 10 मार्च से सरकार के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

Join Whatsapp 26