[t4b-ticker]

राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी का शिशिर मिलन समारोह संपन्न

राजस्थान पेंशनर्स इंजीनियर्स सोसायटी का शिशिर मिलन समारोह संपन्न

खुलासा न्यूज़। राजस्थान पेंशनर् इंजीनियर्स सोसायटी के मिडिया प्रभारी इं रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि आज सोसायटी द्वारा स्थानीय राजमंदिर मैरिज पैलेस , रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में शिशिर मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में सोसायटी से जुड़े पेंशनर्स इंजीनियर्स सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इनमें प्रमुख रूप से इं अजय शर्मा, इं कमला प्रसाद, काबरा, इं वृद्धि चंद, इं राम सिंह गोदारा, इं सैयद कासिम अली, इं अनुराग नागर एवं इं कमलकांत सोनी* शामिल रहे। वक्ताओं ने पेंशनर इंजीनियरों से जुड़े विषयों, सामाजिक सरोकारों तथा संगठन की भावी गतिविधियों पर अपने विचार साझा किए।

सम्मेलन का उद्देश्य आपसी संवाद को मजबूत करना एवं पेंशनर्स इंजीनियर्स के हितों से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा करना रहा। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ तथा उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष सोसायटी अध्यक्ष इंजी. सुशील कुमार डूडी द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया व कार्यक्रम अन्त में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. एम.एम मूंधड़ा ने सभी को सहभोज हेतु आमंत्रित किया।

Join Whatsapp