
राजस्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी ने मनाया होली मिलन समारोह, दिव्यांग बच्चों के लिए हुई यह घोषणा






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी के सदस्यों ने परिवार सहित होली मिलन समारोह, राज मंदिर मैरिज पैलेस, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में धूमधाम से मनाया।
सोसायटी के मिडिया प्रभारी इं रवि प्रकाश माथुर द्वारा बताया गया, कि इस कार्यक्रम में सदस्यों व उनके परिजनों द्वारा शानदार गायन , कविता आदि की प्रस्तुति दी गई। जिनमें इं अरुण कुमार पाण्डेय व मधु पाण्डेय, इं अयोध्या प्रसाद शर्मा व उर्मिला शर्मा, इं अनुराग नगर व एमी नागर, इं जावेद मिर्जा, इं जगदीश लाल टेलर, इं एम.एम.मूंधडा,इं हरि नारायण सिंह, इं गंगाराम जाटोलिया, इं लक्ष्मीकांत पाण्डिया आदि ने अपने शानदार गायन व कविता से सब का मन मोह लिया।
इस अवसर पर हर माह के सेवा कार्य के अंतर्गत आज एस.एम.एस. दिव्यंग सेवा संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मंजू गुगलिया को दिव्यांग सेवा संस्था के बच्चों के लिए पेंशनर इंजीनियर्स सोसायटी द्वारा, एक व्हीलचेयर, 25 बच्चों के लिए यूनिफॉर्म व खेलकूद की विभिन्न प्रकार की सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर गुलगुलिया द्वारा सोसायटी की सेवा कार्यों की सराहना करते हुए, विकलांग बच्चों के लिए एक व्हीलचेयर जिसकी लागत रुपए 50000 रुपए की है , आवश्यकता के बारे में सदस्यों को अवगत कराया, जिसे सोसायटी के सदस्यों द्वारा तुरंत स्वीकार करते हुए दिव्यांग सेवा संस्थान को बच्चों के लिए एक स्पोर्ट्स व्हीलचेयर शीघ्र दिए जाने की घोषणा की।
सोसायटी के अध्यक्ष इं सुशील कुमार डूडी द्वारा का सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया तथा महासचिव इं कमल कान्त सोनी द्वारा सोसायटी की गतिविधियों के बारें में अवगत कराया? व दो नये कार्यक्रम शिशिर मिलन समारोह व सोसायटी का स्थापना दिवस प्रत्येक 6 जून को सदस्यों के लिए मनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से स्वीकृत कर दिया गया।
सोसायटी के सदस्यो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति के पश्चात इं राम सिंह गोदारा द्वारा सभी सदस्यों व परिजनों को धन्यवाद देते हुए भोजन के लिए आमंत्रित किया तथा सहभोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।


