राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद - Khulasa Online राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद - Khulasa Online

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद

नई दिल्ली : राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की पटवारी भर्ती 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। चयन बोर्ड की वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भेजे नहीं जाएंगे बल्कि ई-एडमिट कार्ड का लिंक जारी किया जाएगा जिससे अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। हाल में परीक्षा तिथियों का ऐलान करते हुए आरएसएमएसएसबी ने बताया था कि एडमिट कार्ड के बारे में अलग से नोटिस जारी किया जाएगा।आरएस एमएस एसबी पटवारी परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा। बोर्ड ने 30 सितंबर को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। । उम्मीदवार वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर संबंधित जानकारी देख सकते हैं। आरएसएमएसएसबी ने पटनवारी के पदों संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी थी। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं। बोर्ड ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया के संदेशों पर विश्वास नहीं करें।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26