Gold Silver

पूरे राजस्थान में हाई अलर्ट, 10 मई तक फ्लाइट्स, रेलवे कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने के आदेश

पूरे राजस्थान में हाई अलर्ट, 10 मई तक फ्लाइट्स, रेलवे कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने के आदेश
जयपुर। पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से 10 मई तक सभी फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद किए गए हैं।
वहीं, बीकानेर एयरपोर्ट आज बंद रहेगा। हालांकि, इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर में 10 मई तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
बुधवार को बॉर्डर एरिया वाले 4 जिलों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर के स्कूलों में छुट्टी रही। जिला कलेक्टर के आदेश पर परीक्षाएं भी कैंसिल रहीं। वहीं, बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोडऩे का आदेश दिया गया है।
रेलवे कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, तत्काल ड्यूटी पर लौटने के आदेश
मौजूदा हालात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से सभी अधीनस्थ डीआरएम और अन्य विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई है।
16 फ्लाइट्स रहेंगी प्रभावित
एयर स्ट्राइक के कारण किशनगढ़ और जोधपुर एयरपोर्ट से तीन दिन फ्लाइट एक्टिविटी बंद रहेंगी। इन एयरपोर्ट से डेली 16 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं।
पैसेंजर्स को फ्लाइट कैंसिलेशन की जानकारी दी गई- जोधपुर एयरपोर्ट
जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर डॉक्टर मनोज उनियाल ने बताया कि आज सभी फ्लाइट्स कैंसल कर दी गई हैं।
जोधपुर में 9 फ्लाइट को रद्द किया गया है। यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने के मैसेज भेज दिए गए हैं।
इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद के लिए एक हेल्प डेस्क लगाई गई है।
श्रीगंगानगर में हाई-अलर्ट, स्कूल बंद
पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद श्रीगंगानगर के बॉर्डर इलाके में बुधवार को रातभर बिजली बंद रही।
बार्डर इलाके के एक विभिन्न गांवों में हाई अलर्ट के बाद से ब्लैक आउट की स्थिति में रहे। पूरे मामले को लेकर श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं जिला कलेक्टर ने तमाम विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
वहीं जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। आज होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

 

Join Whatsapp 26