
राजस्थान अलर्ट मोड पर , जयपुर में 24 घंटे में दोगुना हुए कोरोना पॉजिटव






चीन और जापान में फिर से कोरोना फैलने के बाद राजस्थान भी अलर्ट मोड पर आ गया है। केन्द्र सरकार के निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी जिला कलेक्टर्स को पॉजिटिव आ रहे मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के लिए कहा है।
गुरुवार को कोरोना मैनेजमेंट के लिए बुलाई बैठक में हेल्थ सेक्रेटरी पृथ्वी सिंह ने नए वैरिएंट के कारण मरीज बढ़ने की आशंका व्यक्त की। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी और आने वाले कुछ समय तक पैनिक जैसी कोई स्थिति नहीं है।
हालांकि, शुक्रवार को जयपुर में 19 कोरोना पॉजिटव मिले हैं। सबसे ज्यादा 5 मरीज बस्सी में मिले हैं। वहीं, गुरुवार को 10 केस सामने आए थे। जयपुर में एक्टिव कोरोना पॉजिटव की संख्या 71 हो गई है।


