Gold Silver

अब राजस्थान में जनता को लगेगा झटका, जानिए कितना बढ़कर आएगा आपका बिजली का बिल

अब राजस्थान में जनता को लगेगा झटका, जानिए कितना बढ़कर आएगा आपका बिजली का बिल

जयपुर। बिजली बिल में बढ़ा हुआ फि€क्स चार्ज इसी माह से प्रभावी कर दिया है। बिजली वितरण कंपनियों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। फिक्स चार्ज में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, जो आगामी बिल में जुड़कर आएगा। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने पिछले दिनों टैरिफ आदेश में सुओ मोटो फि€स चार्ज में बढ़ोतरी की थी। खास यह है कि ऊर्जा मंत्री ने कुछ दिन पहले मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि, जनहित में बढ़ा हुआ फिक्सस चार्ज नहीं लगे, इसके लिए आयोग में याचिका लगाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। डिस्कॉम की याचिका में फि€स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं था। इस आदेश के तहत उपभोक्€ताओं का बिजली का बिल हर माह 20 से 55 रुपए बढ़ जाएगा।

बता दें कि बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के चलते 50 यूनिट तक खपत पर बीपीएल उपभोक्ताओं से 100 रुपए की जगह बढ़ाकर 150 रुपए वसूल किए जाएंगे। जबकि 50 यूनिट तक खपत पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए वसूल होंगे। 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिए गए हैं। 300 यूनिट तक खपत पर 275 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए किए गए हैं। इसी प्रकार 500 यूनिट तक खपत पर 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए और 500 यूनिट से अधिक की खपत पर 400 रुपए की जगह अब 450 रुपए फिक्स चार्ज वसूल किया जाएगा। ऐसे में इन बढ़ी हुई दरों का बीपीएल परिवारों पर भी आर्थिक भार बढ़ जाएगा।

Join Whatsapp 26