बीकानेर संभाग: अफीम और हेरोइन के साथ तीन पकड़े, जीप में अफीम लेकर जा रहे थे आरोपी, शक के आधार पर रोका तो घबराए

बीकानेर संभाग: अफीम और हेरोइन के साथ तीन पकड़े, जीप में अफीम लेकर जा रहे थे आरोपी, शक के आधार पर रोका तो घबराए

श्रीगंगानगर। पुलिस ने अफीम और हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो अरोपी एक ही जीप में सवार थे और उनके पास 39 ग्राम अफीम थी जबकि अन्य आरोपी को चालीस ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों से अफीम के सप्लायर और इलाके में अफीम लाने के इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को मुखबिर के जरिए इलाके में हेरोइन लाने की जानकारी मिली थी। इस पर नाथांवाला ओवरब्रिज के पास एक जीप को रोका तो इसमें अफीम मिला। वहीं अन्य कार्रवाई में युवक के पास हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने नाथांवाला ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी की। यहां सामने से आ रही एक जीप को रुकने का इशारा किया। इसमें सवार हरियाणा की रानिया तहसील के नाथौर निवासी वकील चौधरी पुत्र महावीर प्रसाद और सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव 18 एलजीडब्ल्यू निवासी राय साहब पुत्र राजाराम से पूछताछ की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |