बीकानेर संभाग: बोनट पर महिला को 500 मीटर तक ले गई कार, सीसीटीवी फुटेज से हुई कार की पहचान

बीकानेर संभाग: बोनट पर महिला को 500 मीटर तक ले गई कार, सीसीटीवी फुटेज से हुई कार की पहचान

बीकानेर संभाग: बोनट पर महिला को 500 मीटर तक ले गई कार, सीसीटीवी फुटेज से हुई कार की पहचान

हनुमानगढ़। कार के बोनट पर लटकी महिला को ड्राइवर करीब 500 मीटर तक ले गया। इस दौरान कई लोग महिला को बचाने के लिए कार के पीछे भी भागे, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। घटना बुधवार दोपहर हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड की है। यह पूरी घटना बस स्टैंड के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर ली है। महिला और कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जंक्शन थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो से घटना के बारे में पता चला। पुलिस तुरंत बस स्टैंड पर पहुंची। घटना के बारे में साक्ष्य जुटाए। घटना बुधवार दोपहर करीब 1:38 बजे की है। जब हनुमान जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड के ठीक सामने एक कार गलत साइड से मुड़ रही थी, तभी एक महिला गाड़ी के आगे आकर खड़ी हो गई। ड्राइवर महिला के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर भागने लगा तो महिला कार के बोनट पर लटक गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर कार को श्रीगंगानगर रोड की तरफ ले गया। करीब आधा किलोमीटर तक महिला बोनट पर लटकी रही। जब महिला गिर गई तो ड्राइवर कार को लेकर फरार हो गया। सीआई विष्णु खत्री ने बताया कि अभी पुलिस के पास वह महिला नहीं आई है। पुलिस खुद सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उस महिला की पहचान में जुटी हुई है। महिला के सामने आने के बाद ही असली कहानी सामने आ पाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |