Gold Silver

गर्म दूध गिरने से मासूम गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

गर्म दूध गिरने से मासूम गंभीर रूप से झुलसा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

चूरू। रतननगर थाना इलाके के बीनासर गांव में घर में खेलते समय गर्म दूध गिरने से डेढ़ वर्षीय बच्चा झुलस गया। परिजनों ने गंभीर हालत में मासूम को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चे का इलाज किया, बच्चे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बीनासर निवासी डेढ़ वर्षीय धोनी घर में खेल रहा था। उसकी दादी ने गर्म दूध कर खिड़की में रखा था। तभी धोनी खेलते खेलते आया और उसने खिड़की में रखे गर्म दूध को अपने ऊपर गिरा लिया। जिससे धोनी का हाथ, पेट और पैर बुरी तरह झुलस गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दूसरे जिलों से यहां बर्न केस के मरीज रेफर किए जाते हैं और यहां आने के बाद प्राथमिक इलाज कर उनको जयपुर और बीकानेर रेफर किया जाता है। फिर मरीजों को डीबी अस्पताल रेफर करने का क्या फायदा है।

Join Whatsapp 26