
पीएम मोदी देंगे आज राजस्थान को तोहफा, पढ़ें यह खबर





पीएम मोदी देंगे आज राजस्थान को तोहफा, पढ़ें यह खबर
जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सांगानेर समेत उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन शामिल है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेगे। जबकि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सांगानेर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आयोजित होने कार्यक्रम में पीएम मोदी देशभर में एकसाथ 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1600 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें राजस्थान के 112 आरओबी-आरयूबी शामिल है। उन्होंने बताया कि जहां जहां सौगात मिल रही है। वहां पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे शामिल रहेंगे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



