आज से बुजुर्गों को विदेश यात्रा और दर्शन कराएगी राजस्थान सरकार - Khulasa Online आज से बुजुर्गों को विदेश यात्रा और दर्शन कराएगी राजस्थान सरकार - Khulasa Online

आज से बुजुर्गों को विदेश यात्रा और दर्शन कराएगी राजस्थान सरकार

जयपुर। सावन अधिकमास में जयपुर समेत प्रदेश के बुजुर्गों की हवाईजहाज में बैठने के बरसों पुरानी आस पूरी होने के साथ ही भोलेनाथ के दर्शन भी होंगे। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना—2023 के तहत नेपाल काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ के दर्शनों का दीदार शुक्रवार से बुजुर्ग कर सकेंगे। इस बाबत गुरुवार को उद्योग भवन में देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत की मौजूदगी में देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी के मध्य एमओयू साइन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव देवस्थान विभाग अपर्णा अरोड़ा, विशिष्ट शासन सचिव शक्ति सिंह, आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जयपुर से बुजुर्ग पांच घंटे का सफर तय कर दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली की यात्रा आईआरसीटीसी के जरिए बस से संपन्न होगी। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वरिष्ठ नागरिक अपनी हवाई यात्रा शुरू करेंगे एवं काठमांडू पहुंचकर पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। यात्रा की दिल्ली से अवधि लगभग पौने दो घंटे की होगी। हालांकि बुजुर्गों को दर्शन के लिए सात से आठ घंटे का लंबा सफर तय कर विभिन्न जिलों से जयपुर पहुंचना होगा। इसके बाद यात्रा के लिए रवाना पड़ेगा। यदि उड़ानें जयपुर से शुरू होती तो यात्रियों के समय की बचत होती। यात्रा शुक्रवार से शुरू होकर दो सितंबर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जाएंगे। सभी यात्रियों को यात्रा तिथि से एक दिन पूर्व दोपहर तीन बजे आमेर रोड स्थित बलदेव परशुराम धर्मशाला में मूल मतदाता परिचय-पत्र (वोटर आई डी कार्ड) तथा मूल आधार कार्ड के साथ पहुंचना होगा। पहले दिन आज गंगानगर जिले के 100 यात्री हवाईसफर के लिए रवाना होंगे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26