राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों को गुजरा एक महीना, अभी तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं

राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों को गुजरा एक महीना, अभी तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं

राजस्थान विधानसभा चुनाव नतीजों को गुजरा एक महीना, अभी तक मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं

जयपुर। भाजपा सरकार को सत्ता में आए एक महीने का समय पूरा हो गया है। मगर अभी तक मंत्रियों को अपने विभागों का इंतजार है। चर्चा है कि अभी विभाग बंटवारे में कुछ दिन और लग सकते हैं। पिछले महीने 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आए थे। इसमें भाजपा को 115 सीटें मिली और राजस्थान में सत्ता भाजपा के हाथ में आई। राजस्थान के अलावा एमपी और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकारें बनीं। पार्टी ने पहले इन दोनों राज्यों में सीएम और डिप्टी सीएम की घोषणा की। इसके बाद राजस्थान का नंबर आया। पार्टी को यहां सीएम चयन में 9 दिन लगे और 12 दिसंबर को सीएम व डिप्टी सीएम के नामों की घोषणा हुई। सीएम भजन लाल शर्मा का नाम चौंकान वाला था। 15 दिसंबर को सीएम व डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण हुआ। इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार बढ़ता गया। चुनाव परिणाम के 27 और सीएम के शपथ ग्रहण के 15 दिन बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार किया गया। 22 नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें 17 विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं। अब 5 दिन का समय बीतने को है, लेकिन अभी तक मंत्रियों को अपने विभागों का इंतजार है। इस महीने तीन दिन तक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जयपुर में रहेंगे। उधर, 5 को श्रीकरणपुर में उप चुनाव भी है, ऐसे में तीन-चार दिन में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |