Gold Silver

नए साल में भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी सौगात, बेरोजगारों को मिलेगा तोहफा, जानिए कैसे

नए साल में भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी सौगात, बेरोजगारों को मिलेगा तोहफा, जानिए कैसे

जयपुर। नया साल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम लेकर आएगा। राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों में विकास के कई अहम कार्य होंगे। जयपुर को सबसे बड़ा प्रोजक्ट इसी वर्ष मिलेगा। जेएलएन मार्ग पर प्रोजक्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का काम मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसे एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। गांधी सर्कल के पास 400 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 4 संस्थान संचालित किए जाएंगे। इससे स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, हॉस्टल, लैब समेत अन्य सुविधाएं छात्रों को एक ही जगह मिलेगी। इसके शुरू होने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से लेकर शिक्षा संकुल के के बीच का क्षेत्र एजुकेशन हब कहलाएगा। कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी। राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। 7 जनवरी को आरपीएससी की ओर से कॉलेज शिक्षा के सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 17 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। जून में बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षाएं नहीं हुई।

Join Whatsapp 26