Gold Silver

नए साल पर भजनलाल सरकार का तोहफा, पढ़ें यह खबर

नए साल पर भजनलाल सरकार का तोहफा, पढ़ें यह खबर

जयपुर। राज्य में 1 जनवरी से 72.60 लाख उज्जवला व बीपीएल धारक लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया कि रसोई गैस सब्सिडी योजना के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी जिला रसद अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। लाभार्थी को मिलने वाले सिलेंडर की गणना महीने की प्रथम और अंतिम तारीख के हिसाब से होगी और सब्सिडी एक सिलेंडर पर ही देय होगी। योजना का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जनवरी के बाद पंजीयन कराने पर भी मिलेगा। उपभोक्ता विकसित भारत संकल्प शिविरों में योजना के लिए कभी भी पंजीकरण करा सकते हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसे बाद में सरकार ने अपने 100 दिवस के संकल्प पत्र में भी शामिल किया है, जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फाइल को मंजूरी दे दी।

Join Whatsapp 26