गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर सीएम भजनलाल ने कर दी ये बड़ी घोषणा

गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर सीएम भजनलाल ने कर दी ये बड़ी घोषणा

गहलोत सरकार की योजनाओं को लेकर सीएम भजनलाल ने कर दी ये बड़ी घोषणा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनहित की कोई भी योजना को बंद नहीं करेंगे, बल्कि ऐसी योजनाओं को और अच्छा बनाने पर काम किया जाएगा। मुफ्त दवाइयां भी बंद नहीं होंगी। हम तो कोशिश कर रहे हैं कि इनमें ऐसी दवाइयां भी शामिल करें, जो मरीज के लिए जरूरी हैं। सीएम सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने योजनाएं, मुफ्त इलाज व दवाइयां बंद होने के तमाम कयासों पर विराम लगा दिया। सीएम ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना को 5 से 10 लाख तक बढ़ाया। अब योजना में 25 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने का इंतजाम कर रहे हैं। मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की है। उनका यह बयान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक्स पर भेजे गए मैसेज के तत्काल बाद आया, जिसमें उन्होंने सरकार से कांग्रेस की योजनाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए पूछा था। गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि- ‘मीडिया के माध्यम से ये भी जानकारी में आया है कि चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे जनता को परेशानी न हो एवं कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।’

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |