अनशन कर रहे इस नेता की बिगड़ी तबियत, पुलिस की मौजूदगी में बीकानेर रैफर

अनशन कर रहे इस नेता की बिगड़ी तबियत, पुलिस की मौजूदगी में बीकानेर रैफर

अनशन कर रहे इस नेता की बिगड़ी तबियत, पुलिस की मौजूदगी में बीकानेर रैफर

बीकानेर। पिछले 22 दिन से बेघरों को मकान की मांग पर अनशन कर रहे इंटरनेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (आईडीपी) नेता राजेश भारत की हालत गंभीर है। उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर रैफर किया गया है। भारत को रविवार सुबह बीकानेर रैफर किया गया था लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया है। देर रात पुलिस ने उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस में बीकानेर रैफर कर दिया। इस दौरान आईडीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए भारत को बीकानेर भिजवा दिया। इससे पहले रविवार शाम भारत का कहना था कि वे अनशन के दौरान होने वाली परेशानियों को समझते हैं। ऐसे में श्रीगंगानगर में ही इलाज लेंगे। इससे पहले राजेश भारत की गंभीर हालत को देखते हुए उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। इसमें डॉ.प्रेम अरोड़ा, डॉ.अंकित लड्‌ढा और डॉ.दीपक गर्ग को शामिल किया गया। बोर्ड ने भारत को बीकानेर रेफर करने की सलाह दी, लेकिन भारत ने इसे मानने से इनकार कर दिया। तहसीलदार नंदराम बाजिया का कहना है कि उन्होंने भारत से वार्ता का प्रयास किया है। हालांकि वार्ता सफल नहीं हो पाई। पीएमओ डॉ.के एस कामरा का कहना था कि भारत की हालत गंभीर है। हमने उन्हें हायर इंस्टीट्यूट रैफर कर दिया है।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |