बीकानेर में राजस्थान का जहाज हुआ हिंसक,जबड़े में पकड़कर चबा गया, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर में राजस्थान का जहाज हुआ हिंसक,जबड़े में पकड़कर चबा गया, पढि़ए पूरी खबर

खुलास न्यूज़, लूणकरनसर। लूणकरनसर थाना क्षेत्र के सहजरासर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक किसान अपने ऊंट को पानी पिला रहा था। इस दौरान ऊंट हिंसक हो गया और मालिक का सिर ही जबड़े में पकड़कर चबा गया। घर-परिवार के लोग दौड़े तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। लूणकरनसर तहसील के सहजरासर गांव की है घटना। कालू थानाधिकारी देवीलाल सहारण से मिली जानकारी के अनुसार सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव झंझेऊ निवासी राजू सिंह राजपूत ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पचास वर्षीय पिता लिछमण सिंह पुत्र गोमद सिंह सहजरासर गांव आए हुए थे। शाम को सहजरासर निवासी अमराराम पुत्र मामराज नायक के घर खूंटे से बंधे ऊंट को पानी पिला रहे थे। इस दौरान ऊंट ने उनके सिर को जबड़े से पकड़ लिया। छुड़ाने के लिए परिवार के लोग दौड़े लेकिन ऊंट सिर चबा गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर लिछमण सिंह का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |