बीकानेर में मानसून की एंट्री को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होगी झमाझम बारिश - Khulasa Online

बीकानेर में मानसून की एंट्री को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होगी झमाझम बारिश

बीकानेर में मानसून की एंट्री को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होगी झमाझम बारिश

बीकानेर। बीते कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस ने आमजन का हाल बेहाल कर रखा। अब सभी को मानसून की बारिश का इंतजार है। क्योंकि अब तक राजस्थान के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अब जुलाई का महीना बारिश काे लेकर अच्छा बीतने वाला है। पहले सप्ताह में मानसून आएगा। शुरुआत में जिले में अच्छी बारिश हाेगी। दूसरे सप्ताह में भी बारिश हाेगी। तीसरे सप्ताह में औसतन कम बारिश के आसार हैं, लेकिन चाैथे सप्ताह में बारिश हाेने के आसार हैं। प्रदेश में मानसून आ चुका, लेकिन बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के इलाकाें में अभी मानसून का पहुंचना बाकी है। चार से छह जुलाई के बीच बीकानेर में मानसून की एंट्री संभव है। इसलिए पहले सप्ताह के अंत में बारिश आएगी। दूसरे सप्ताह में भी बारिश की संभावना है। इतनी बारिश हाेगी कि औसत सुधर जाएगा। तीसरे सप्ताह में मानूसन कमजाेेर पड़ सकता है। हालांकि पहले और दूसरे सप्ताह में ठीकठाक बारिश हाेने से राहत मिलेगी। चाैथे सप्ताह में बारिश का एक दाैर और आने की संभावना है। इस तरह से पूरा जुलाई बारिश के लिहाज से औसत महीने के रूप में बीतेगा। इस बीच आर्द्रता जरूर बढ़ेगी। आर्द्रता बढ़ने के साथ ही बारिश की संभावना भी बढ़ती है। इस साल प्री-मानसून में पिछले साल की तुलना में बारिश कम हुई है। पिछले साल प्री-मानसून में अच्छी बरसात हुई थी। पिछले साल प्री-मानसून में औसत से 172 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई थी। इस साल 75 प्रतिशत कम है। पूरे जून माह में 10 एमएम बारिश होनी चाहिए थी पर अब तक 1.7 एमएम का औसत निकला है। जैसलमेर को छोड़ पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलाें में प्री-मानसून में इस बार बारिश कम हुई है। जुलाई में भले ही बारिश हो, लेकिन गर्मी से निजात की उम्मीद नहीं है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26