
इतने दिन में राजस्थान से विदा होगा मानसून, जाने आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज





इतने दिन में राजस्थान से विदा होगा मानसून, जाने आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में मानसून सीजन कल खत्म हो गया। प्रदेश में इस सीजन (एक जून से 30 सितंबर तक) 678.4MM बरसात हो चुकी है, जो औसत (435.6) से 56 फीसदी ज्यादा है। मानसून अब भी प्रदेश के कुछ हिस्सों (पूर्वी राजस्थान) में एक्टिव है। इसके अगले 2-3 दिन में विदा होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान में अगले 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ के एरिया में बारिश हुई। सबसे ज्यादा 23MM बारिश उदयपुर के भिंडर में हुई। उदयपुर के नयागांव में 15 एमएम, ऋषभदेव में 12, खेरवाड़ा में 14, डूंगरपुर के बांकोड़ा में 11, फलोज में 16 और चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 7 एमएम बरसात दर्ज हुई।
अब आगे क्या?
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राजस्थान के शेष हिस्सों से मानसून की विदाई के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। अगले 2-3 दिन में राज्य शेष हिस्से से मानसून की विदाई हो सकती है। राज्य में अगले चार-पांच दिन बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि दक्षिण-पूर्वी हिस्से (कोटा-उदयपुर संभाग के एरिया में) स्थानीय स्तर पर बादल बनने और हल्की बारिश बूंदाबांदी होने की संभावना है।


