Gold Silver

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मी 3 अगस्त से बेमियादी हड़ताल करेंगे

जयपुर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारियों ने वेतन कटौती बंद करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर 12 जुलाई से आंदोलन करने की घोषणा की है तथा 3 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे। मंत्रालयिक कर्मचारियों की यह हुई सभा के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 जुलाई को कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सभी मंत्रियों के घरों पर ज्ञापन देंगे। तथा 22 से 25 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। 26 से 31 जुलाई तक जिला कलेक्टरों के कार्यालयों पर धरना देकर ज्ञापन दिये जायेंगे। 27 जुलाई को आधे दिन का कार्या बहिष्कार किया जायेंगें। 31 जुलाई को पूरे दिवस का कार्य बहिष्कार किया जायेंगा। अगर मांगें नहीं मांगी गई तो 3 अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर चले जायेंगे।

Join Whatsapp 26