Gold Silver

सूर्य नमस्कार कर राजस्थान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिला

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के स्कूलों में गुरुवार को सूर्य सप्तमी पर सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश के करीब 88 हजार स्कूलों के 1.14 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार किया। प्रदेश भर में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसमें भागीदारी निभाई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी प्रतिभागियों और विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स, लंदन के राजस्थान एडिशन ने इस रिकॉर्ड को मान्यता प्रदान की है। जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया गया। प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार सुबह 10:30 से 11 बजे की अवधि में एक ही समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। प्रदेश के 66 हजार 990 सरकारी स्कूलों में 64 लाख 30 हजार 277 तथा 21 हजार 984 गैर सरकारी स्कूलों के 50 लाख 39 हजार 637 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों सहित 77 लाख 63 हजार 374 तथा गैर सरकारी स्कूलों में 55 लाख 87 हजार 515 लोग इन आयोजनों में शामिल हुए।

Join Whatsapp 26