उप चुनाव नतीजों के बाद बदल गई विधानसभा की तस्वीर, अब सदन में कांग्रेस के इतने ही विधायक आएंगे नजर

उप चुनाव नतीजों के बाद बदल गई विधानसभा की तस्वीर, अब सदन में कांग्रेस के इतने ही विधायक आएंगे नजर

उप चुनाव नतीजों के बाद बदल गई विधानसभा की तस्वीर, अब सदन में कांग्रेस के इतने ही विधायक आएंगे नजर
जयपुर। राजस्थान विधानसभा की तस्वीर शनिवार को घोषित हुए चुनाव नतीजों के बाद बदल गई हैं। गत वर्ष हुए चुनावों में 115 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा के सदस्यों की संख्या एक विधायक के निधन से घटकर 114 रह गई थी, जो अब बढ़कर 119 हो गई है। कांग्रेस ने तब 70 सीटों पर जीत दर्ज की थी, अब सदन में उसके 66 विधायक ही नजर आएंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आर एलपी) का तो सदन में अब एक भी सदस्य नहीं बचा। वहीं बीएपी ने चौरासी की सीट जीत कर अपनी संख्या यथावत रखी हैं। राजस्थान के कुल 200 विधानसभा सीट है। उप चुनाव नतीजों के बाद अब बीजेपी विधायकों की संख्या 119 हो गई है। वहीं, कांग्रेस के 66 विधायक ही रह गए है। इसके अलावा बसपा के 2, बीएपी 04, आरएलडी 01 और निर्दलीय 08 विधायक है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |