
राजस्थान : आतंकियों से लोहा लेते हुए जयपुर का सपूत कश्मीर में शहीद





खुलासा न्यूज़, जयपुर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शनिवार को दो सैन्य अधिकारी समेत पांच लोग शहीद हो गए हैं। शहीदों में जयपुर के 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी है। शर्मा मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। ये करीब पिछले 15 वर्ष से माता—पिता के साथ जयपुर में जयसिंहपुरा में निवास कर रहे थे। कर्नल आशुतोष शर्मा को वर्ष 2019 में ही सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। कर्नल के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव इलना परवान और जयपुर में शोक की लहर दौड़ गई। कर्नल का पार्थिव शरीर सोमवार को जयपुर पहुंचने के आसार हैं। शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा का अंतिम संस्कार जयपुर में ही पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। कर्नल आशुतोष के चचेरे भाई सुनील पाठक भी जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
बंधकों को बचाकर हुए शहीद
जानकारी के अनुसार सेना को खुफिया सूचना मिली थी कि आतंकवादियों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा स्थित मोहल्ला चंजी में एक घर में लोगों को बंधक बनाकर रखा गया हैं। सूचना मिलते ही सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना के पांच और पुलिस के एक जवान ने वहां फंसे लोगों को घर में प्रवेश करते हुए सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान सेना और पुलिस की आतंकवादियों से जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का खात्मा कर दिया गया, लेकिन इस दौरान दो सैन्य अधिकारी सीओ 21-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, एक पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी और एक लांस नायक व एक राइफलमैन शहीद हो गए।

