
भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान, 7 शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी






भट्टी की तरह तप रहा राजस्थान, 7 शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार, इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के मौसम में प्रचंड गर्मी और लू का दौर जारी है. नौतपा ( Nautapa) से पहले प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लू ( Heatwave) का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को कुछ जिलों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे गर्मी का असर और तेज हो गया है. हालात ऐसे हैं कि गर्म हवा ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. देश के सबसे गर्म शहरों में से 7 राजस्थान(Rajasthan) में हैं, जिनका तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार 24 मई को पश्चिमी राजस्थान में तूफान, बिजली गिरने और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
नौतपा की शुरुआत 25 मई से
मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से ‘नौतपा’ का दौर शुरू होने वाला है. इन दिनों में प्रदेश की धरती आग उगलेगी, जिससे तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.
जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री के पार
24 घंटे में मौसम विभाग के जरिए जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राज्य में उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. बाकी भागों में मौसम शुष्क ही रहा. सबसे ज्यादा वर्षा शाहपुरा(भीलवाड़ा) में 30 मिमी. दर्ज की गई. इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 48.0 डिग्री और बाड़मेर में 47.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान जोधपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 16 से 75 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 43.1 डिग्री, अलवर 40.5 डिग्री, जयपुर में 43.2 डिग्री, सीकर में 43.0 डिग्री, कोटा में 42.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.3 डिग्री, बाड़मेर में 47.5 डिग्री, जैसलमेर में 48.0 डिग्री, जोधपुर में 44.5 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.1 डिग्री और माउंट आबू में 32.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
आगमी दिनों के लिए जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड और ऑरेंज हीटवेव अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज (शनिवार) बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में लू, तेज लू और गर्म रातें रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा, अगले 2-3 दिन तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में गर्म रातें जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है.


