
राजस्थान / अवैध संबंधों ने बर्बाद किए परिवार: बहू के प्यार में ससुर ने बेटे को करंट से तड़पा-तड़पा कर मारा






10 मार्च 2022 को जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र में युवक की हत्या की खबर आई। पुलिस 48 घंटे तक मामले की तफ्तीश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने युवक के घरवालों से पूछताछ शुरू की तो पूरा मामला पानी की तरह साफ हो गया। भाभी ने ही उसे मौत के घाट उतारा था। वजह थी गैर मर्द से उसके अवैध संबंध।
जैसलमेर में भी ऐसी ही एक वारदात सामने आई थी। मां की तरह रहने वाली चाची ने अपने 10 साल के भतीजे को ही जान से मार डाला था। बेटे ने उसे पराए मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।


