लापता हुए बुजुर्ग का इस जगह मिला शव, 2 दिन पहले बिना बताए निकला था घर से बाहर

लापता हुए बुजुर्ग का इस जगह मिला शव, 2 दिन पहले बिना बताए निकला था घर से बाहर

लापता हुए बुजुर्ग का इस जगह मिला शव, 2 दिन पहले बिना बताए निकला था घर से बाहर

चूरू। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में लंबोर पुलिया के पास खेत में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शव की दोपहर बाद भादरा के शिवदानपुरा निवासी मनीराम के रूप में शिनाख्त हुई। वह 13 अगस्त को घर से निकल गया था। राजगढ़ थाने के एएसआई रामनिवास ने बताया कि शिवदानपुरा भिरानी भादरा हनुमानगढ़ निवासी सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसका ताउ मनीराम घर से 13 अगस्त बिना बताए निकल गया था। परिवार के लोगों ने इधर-उधर काफी तलाश किया था। गुरुवार सुबह राजगढ़ थाने से सूचना मिली कि राजगढ़ बायपास पर लंबोर पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त करने के लिए आएं। राजगढ़ पहुंचकर देखा तो शव मनीराम का पाया गया। घर से निकला बुजुर्ग मनीराम काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। उसने घर से निकलने के बाद कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |