
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बीस लाख की फिरौती मांगी, नहीं देने पर दी व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी






लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बीस लाख की फिरौती मांगी, नहीं देने पर दी व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी
श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे के एक किराना व्यापारी को अज्ञात व्यक्ति ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी देकर बीस लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। धमकी मोबाइल फोन पर ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोटो भेजकर दी गई। ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजने वाले ने व्यापारी को गुरुवार शाम तक उसे बीस लाख रुपए देने के लिए कहा। नहीं देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। व्यापारी ने गुरुवार शाम इस संबंध में केसरीसिंहपुर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। वार्ड सोलह के किराना व्यापारी अमनदीप पुत्र विजय कुमार की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि उसके मोबाइल फोन पर बुधवार सुबह दस बजे एक अंजान नंबर से धमकी भरी रिकॉर्डिंग आई। इसके साथ एक फोटो भी था। यह फोटो अमनदीप, उसकी पत्नी और बेटे का था। बेटे के फोटो पर लाल रंग से क्रॉस लगाया हुआ था। रिकॉर्डिंग में अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस गैंग का मैंबर बताते हुए बीस लाख रुपए की मांग की। आरोपी ने गुरुवार शाम तक रुपए का प्रबंध करने की बात कही। आरोपी ने रिकॉर्डिंग में रुपए की मांग करते हुए कहा कि रुपए कहां देने हैं यह वह बाद में बताएगा। इस पर गुरुवार शाम पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवा दिया। जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


