
ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर ने व्हाट्सएप कॉल कर की रंगदारी की मांग






ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर ने व्हाट्सएप कॉल कर की रंगदारी की मांग
चूरू। एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर वीरेंद्र चरण ने रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी दी है। व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए दी गई धमकी के बाद ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसके साथ ही एसपी से सुरक्षा गार्ड की भी मांग की है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी चूरू के सैनिक बस्ती का रहने वाला है। जो भाजपा का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रणवीर कस्वां ने एसपी को दिए गए परिवाद में बताया कि 27 जून 2024 को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। जिसमें व्यक्ति ने खुद को वीरेंद्र चारण बताते हुए कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर में उनके काफी पैसे खर्च हो गए हैं। हमारे पैसों की भरपाई आप जैसे लोगों से होगी। इस पर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ने घबराकर फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज आया। यह वॉइस मैसेज राजस्थानी भाषा में दिया गया था। जिसमें रुपए की मांग करते हुए धमकी दी गई। अभी हाल ही में छह जुलाई 2024 को भी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के मोबाइल पर कॉल आया। जब उसने रिसीव नहीं किया तो वॉइस मैसेज भेजा गया। जिसमें वीरेंद्र चारण ने राजस्थानी भाषा में धमकी देते हुए कहा कि उसने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के बच्चों की रेकी कर ली है, अगर रुपए नहीं दिए तो बच्चों का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। इसके बाद ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के एक दोस्त को व्हाट्सएप कॉल पर धमकी दी गई कि समझा देना। वह पैसे दे दे वरना उसको और बच्चों को जान से मार दूंगा।


