
पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल के बीच सीएम गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान






पेट्रोल पंप डीलर्स की हड़ताल के बीच सीएम गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान
प्रदेश में बुधवार को शुरू हुई पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई की जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताया है। प्रदेश में वैट कम करने की मांग को लेकर हड़ताल पर, मुख्यमंत्री बोले कि हमारा वित्तीय प्रबंधन कहता है कि कीमतें स्थिर रखी जाएं। केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाए ताकि दाम कम हो सकें। बुधवार को कोटा दौरे पर आए गहलोत ने मीडिया से बातचीत में हड़ताल के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर अप्रत्याशित टैक्स देशभर में अत्यंत गंभीर विषय है। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में राज्य सरकारों का हिस्सा खत्म कर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी, एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और सेस जैसे तीन नए टैक्स लगाने का कार्य किया है, जिसमें राज्यों की हिस्सेदारी शून्य है। ऐसी स्थिति में राज्यों को भारी राजस्व घाटा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने पेट्रोल पंप संचालकों से अनावश्यक हड़ताल से बचने को कहा है। गहलोत ने कहा कि केंद्र और बीजेपी के लोग राजस्थान के पेट्रोल- डीजल की कीमत की तुलना हरियाणा और पंजाब से करते हैं जबकि हम हमारी तुलना मध्य प्रदेश से करते हैं, मध्य प्रदेश राजस्थान से लगा हुआ राज्य है। वहां पर राजस्थान से भी ज्यादा पेट्रोल- डीजल के दाम है, बीजेपी की सरकार है।


