पेट्रोल पंप-ईंट भट्टों ​​​​​​​मालिकों से लूट की योजना, पांच गिरफ्तार - Khulasa Online

पेट्रोल पंप-ईंट भट्टों ​​​​​​​मालिकों से लूट की योजना, पांच गिरफ्तार

पेट्रोल पंप-ईंट भट्टों ​​​​​​​मालिकों से लूट की योजना, पांच गिरफ्तार

अनूपगढ़। जिले की घड़साना मंडी पुलिस ने डकैती की योजना को असफल करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।एस एच ओ कलावती चौधरी ने बताया कि पांचों आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुए मंगलवार शाम घड़साना रोजड़ी मार्ग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक 12 बोर की देशी पिस्टल, 2 कारतूस, लाल मिर्ची पाउडर सहित अन्य सामान को भी जब्त किया है। घड़साना एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि आरोपी पवन कुमार पुत्र वेदप्रकाश बिश्नोई निवासी जग्गासर बीकानेर, सुरेंद्र कुमार उर्फ अंग्रेज पुत्र सीताराम बिश्नोई निवासी चक 3 केएलडी, अनिल कुमार पुत्र महावीर बिश्नोई निवासी चक एक केवाईडी, विनोद कुमार पुत्र दलीप राम बिश्नोई निवासी चक 6 केएलडी और अमृतपाल पुत्र हरदीप सिंह बराड़ निवासी चक 3 केवाईडी ऑल्टो कार में क्षेत्र के पेट्रोल पंप और ईंट भट्टों के मालिकों से रुपए लूटने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को उनकी योजना में असफल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपियों से एक 12 बोर के देशी पिस्टल, 12 बोर के 2 जिंदा कारतूस 250 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, एक हॉकी स्टिक, एक लोहे की पाइप भी जब्त की गई है और डकैती में काम ली जाने वाली कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसएचओ में बताया कि आरोपियों से डकैती की योजना व डकैती करने के संभावित ठिकानों के संबंध में पूछताछ कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में एएसआई सज्जन कुमार, कॉन्स्टेबल शिंभू सिंह, कांस्टेबल शंकरलालज कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार और कॉन्स्टेबल किशन सिंह की विशेष भूमिका रही है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26