Gold Silver

सड़क पर पत्थर लगा ट्रक रोक रुपए लूटे और आग लगा हुए फरार

सड़क पर पत्थर लगा ट्रक रोक रुपए लूटे और आग लगा हुए फरार
रामसिंहपुर। ग्राम पंचायत मोटासर के गांव 6 एएस के नजदीक शुक्रवार सुबह जिप्सम भरकर ले जा रहे 2 ट्रक चालकों के साथ अज्ञात लोगों ने लूट की वारदात कर ट्रकों के केबिनों में आग लगा दी। लुटेरों की संख्या 8 बताई गई है। लूटपाट की घटना के बाद वे फरार हो गए। सूचना पाकर अनूपगढ़ से डीएसपी अमरजीत चावला, रामसिंहपुर पुलिस थानाधिकारी सुमन परिहार और श्री विजयनगर से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे और ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया।
दोनों ट्रक चालकों ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। तार सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी हाकमाबाद व बबलू पुत्र राम चन्द्र ने पुलिस को दी िरपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात्रि हम लोग अपने ट्रकों में जिप्सम भरकर रवाना हुए थे। हमारे साथ खलासी सुनील व रामरतन थे। साथ ही जेसीबी का ऑपरेटर भी था, जिसे 22 जीबी उतरना था। शुक्रवार अल सुबह लगभग 3 बजे जब वे 6 एएस के नजदीक रोही में से निकल रहे थे तो देखा िक रास्ते में पत्थरों के ढेर लगे हुए थे। उन्होंने ट्रक रोककर पत्थर हटाने शुरू किए। तभी अचानक आठ लोग निकल कर आए और उन्हें घेर लिया। साथ ही शोर न मचाने की हिदायत देते हुए कहा कि बोलने पर गोली मार देंगे। उनमें से एक के पास राइफल भी थी। इन लुटेरांे ने उनसे 20 हजार रुपए छीन लिए और उनके मोबाइल जेबों से निकाल लिए।

Join Whatsapp 26