शॉर्ट सर्किट होने से पराली में लगी आग, पास में चल रहा था शादी समारोह

शॉर्ट सर्किट होने से पराली में लगी आग, पास में चल रहा था शादी समारोह

शॉर्ट सर्किट होने से पराली में लगी आग, पास में चल रहा था शादी समारोह

अनूपगढ़। वार्ड नंबर 29 में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक खाली प्लाट में पड़ी पराली में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस समय आगजनी की घटना हुआ उस दौरान पास के घर में शादी का समारोह चल रहा था और प्लाट में टेंट लगाया हुआ था। गनीमत रही कि आगजनी की घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सरदारू खान पुत्र हाजी सैयद ने बताया कि उनके घर पर उनकी बेटी की शादी थी और शाम 7 बजे से ही विवाह कार्यक्रम चल रहा था। उनके घर के साथ वाला प्लॉट भी उन्हीं का है और बारात के खाने पीने की व्यवस्था इस प्लॉट में की गई थी और वहां टेंट भी लगाया हुआ था। सरदारू खान ने बताया कि लगभग 9:30 बजे जब बारात चली गई तो प्लाट में लगी बिजली की तारों में से अचानक चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते प्लॉट में रखी पराली में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना अनूपगढ़ फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल मौके पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सरदारु खान ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक प्लाट में रखी पराली जल गई थी।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |