
राजस्थान में बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी, इस वजह से निर्देश जारी





राजस्थान में बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी, इस वजह से निर्देश जारी
जयपुर। प्रदेश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। आगामी पांच दिन हीटवेव का असर और तेज रहेगा। दिन के तापमान में भी दो डिग्री तक और बढ़ोतरी होगी। मौसम केन्द्र जयपुर ने पांच दिन राज्य में ऑरेज और रेड अलर्ट जारी किया है। इन हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने संभाग, जिला एवं उपखंड के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के बाद इन विभागों के अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा है। उधर, गर्मी के चलते एक मनरेगा महिला श्रमिक की बूंदी जिले में मौत हो गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |