ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिरा, गंभीर हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती

ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिरा, गंभीर हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती

ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा कर रहा युवक नीचे गिरा, गंभीर हालत में करवाया अस्पताल में भर्ती

अनूपगढ़। चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर घायल हो गया। रामसिंहपुर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बलवीर 30 पुत्र रंजीत सिंह निवासी टिब्बी जिला हनुमानगढ़ अनूपगढ़ से 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई ट्रेन में यात्रा कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह डिब्बे के दरवाजे में बैठ यात्रा कर रहा था। लगभग 12:30 बजे जब ट्रेन 75 जीबी के नजदीक पहुंची तो अज्ञात कारणों के चलते बलवीर गाड़ी से फिसल कर नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया। गार्ड को पता चलने पर उसने ड्राइवर से तुरंत गाड़ी रोकने का इशारा किया । इस बीच ब्रेक लगाते-लगाते गाड़ी लगभग 1 किलोमीटर आगे आ गई थी। युवक को गंभीर हालत में ट्रेन में ही सवार करवाकर नजदीकी स्टेशन रामसिंहपुर लाया गया। पूर्व सूचना होने के कारण स्टेशन अधीक्षक श्याम लाल ने 108 एंबुलेंस को बुला रखा था, इसलिए घायल युवक को तुरंत स्थानीय पीएचसी पर लाया गया जहां डॉक्टर जितेंद्र रिणवां ने उसका प्राथमिक उपचार किया और पुलिस को सूचना दी। सिर में गंभीर चोट होने के कारण बलवीर को तुरंत जिला मुख्यालय गंगानगर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार युवक टिब्बी गांव का है जहां उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |