Gold Silver

मजूदरों और दुकानदार के बीच झगड़ा, झगड़े में मजदूर पिता-पुत्र हुए घायल

मजूदरों और दुकानदार के बीच झगड़ा, झगड़े में मजदूर पिता-पुत्र हुए घायल

अनूपगढ़। नई धान मंडी में स्थित व्यापार मंडल के सामने के शैड के नीचे दो श्रमिकों की तरफ से एक किसान की कृषि जिंस को उतारा जा रहा था। इसी दौरान शैड के सामने के दुकानदार की तरफ से शैड के नीचे कृषि जिंसों को उतारने से रोका गया तो श्रमिकों एवं दुकानदार में विवाद हो गया। चंद ही मिनटों में विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। हाथापाई में श्रमिक पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। घायल प्यारेलाल (58) पुत्र सीताराम निवासी वार्ड 34 ने बताया कि व्यापार मंडल के सामने कॉमन शैड के नीचे वह एक किसान की फसल से भरी ट्राली को खाली कर रहा था। इसी दौरान वहां दुकानदार अमरीक सिंह व उसका एक साथी आया और फसल को वहां रखने के लिए मना करने लग गए। प्यारेलाल ने बताया कि जब उन्हें बताया गया कि कॉमन शैड में फसल को रख रहा है। इस पर दोनों दुकानदार तैश में आ गए और उन्हें जाति सूचक गालियां निकालते हुए मारपीट शुरू कर दी। दोनों आरोपियों ने उसपर ईंट और फावड़े से हमला कर दिया। जब उसका बेटा विक्की (38) उसे छुड़ाने आया तो दोनों आरोपी ने उसे पर भी हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने पिता पुत्र को हमलावरो से छुड़ाया। इसी दौरान मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

Join Whatsapp 26