Gold Silver

शहर के इस मैदान में मेले के दौरान वारदात, एंट्री पर विवाद के बाद बाउंसर ने फोड़ी आंख

शहर के इस मैदान में मेले के दौरान वारदात, एंट्री पर विवाद के बाद बाउंसर ने फोड़ी आंख

श्रीगंंगानगर। शहर के रामलीला मैदान में लगे मेले में स्टॉल लगाने वाले एक युवक से एंट्री टिकट मांगने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गेट पर मौजूद बाउंसर ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में युवक के चेहरे पर चोटें मारी। इससे युवक की आंख फूट गई। विवाद एंट्री टिकट के बीस रुपए के भुगतान को लेकर हुआ। इस संबंध में युवक के भाई ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। इसमे इंदिरा कॉलोनी के अंकित वधवा ने बताया कि उसके भाई गुलशन वधवा ने रामलीला मैदान में लगे मेले में स्टॉल लगाई हुई है। शनिवार रात को उसका भाई गुलशन मेले में जा रहा था। इसी दौरान मेला संचालक और स्टाफ ने उससे टिकट मांगी। जब उसने मेले में स्टॉल लगी होने की बात कही तो मेला संचालक और स्टाफ उससे गाली गलौच करने लगा। जब उसने इससे रोका तो मौके पर मौजूद आयोजक रणधीर बंसल, बाउंसर रवि ग्रोवर, तीन चार अन्य व्यक्तियों और दो महिलाओं ने उससे मारपीट शुरू कर दी। रवि ग्रोवर ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। गुलशन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।आरोपी बाउंसर रवि ग्रोवर को पंजाब के मुक्तसर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह वहीं का रहने वाला है। उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Join Whatsapp 26