पीएम मोदी राजस्थान को 26 फरवरी को देंगे रेलवे के कई तोहफे, जानें बीकानेर को क्या मिलेगा

पीएम मोदी राजस्थान को 26 फरवरी को देंगे रेलवे के कई तोहफे, जानें बीकानेर को क्या मिलेगा

पीएम मोदी राजस्थान को 26 फरवरी को देंगे रेलवे के कई तोहफे, जानें बीकानेर को क्या मिलेगा

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान को एक साथ रेलवे की कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम 26 फरवरी को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए आरयूबी – आरओबी के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन इसमें शामिल है, जिसमें सांगानेर, दौसा, अजमेर समेत 21 राजस्थान के हैं। राजस्थान के इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर कुल 1261 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। अधिकतर स्टेशनों का शिलान्यास ही होना है क्योंकि इन्हें हाल ही योजना में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री प्रदेश के 108 आरयूबी और आरओबी का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन को हैरिटेज स्टेशन बनाया जा रहा है। इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां पर स्टेशन बिल्डिंग, द्वितीय प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री के साथ ही कोनकोर्स प्लाजा मय लिफ्ट एवं एस्केलेटर विकसित किया जाएगा। यहां चार हाई लेवल प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। डिजास्टर मैनेजमेंट रूम भी होगा।

इन मंडलों के स्टेशनों पर होंगे कार्य
जयपुर मंडल : सांगानेर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़, सांगानेर। अजमेर मंडल : ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, अजमेर। बीकानेर मंडल : भट्टू, चरखी दादरी, गोगामेड़ी, हांसी, कालांवाली, कोसली, लोहारू, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, रायसिंह नगर, मंडी आदमपुर। जोधपुर मंडल : पाली

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |