सीएम भजनलाल का जलदाय विभाग को तोहफा, पढ़ें यह खबर

सीएम भजनलाल का जलदाय विभाग को तोहफा, पढ़ें यह खबर

सीएम भजनलाल का जलदाय विभाग को तोहफा, पढ़ें यह खबर

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सेवा (जन स्वास्थ्य शाखा) (संशोधित) नियम 2024 को मंजूरी दे दी है। यह आदेश फरवरी 1995 से प्रभावी होगा और अब विभाग में कार्यरत 11,500 तकनीकी कर्मचारियों को 9,18 और 27 के फॉर्मूले के अनुसार एक साथ तीन पदोन्नति मिलेंगी। राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पदोन्नति के लिए बजट में घोषणा हुई लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण आदेश जारी नहीं हुए। राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि नई सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नियमों में संशोधन को मंजूरी दी। संघ के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि आदेश जारी होने पर शनिवार को तकनीकी कर्मचारी ज्योति नगर स्थित पंप हाउस पर एकत्रित हुए और खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |