रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण अब एनआईए के निशाने पर, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित

रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण अब एनआईए के निशाने पर, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित

रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण अब एनआईए के निशाने पर, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित

बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण काे अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अपने निशाने पर ले लिया है। NIA ने दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। दोनों को अलग-अलग मामलों में वांछित मानते हुए एनआईए ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। बीकानेर में लूणकरनसर के कपूरीसर गांव में रहने वाले रोहित गोदारा को एनआईए की ओर से दर्ज एफआईआर में वांछित माना गया है। इसी एफआईआर में वीरेंद्र चारण भी वांटेड है। सुखदेव सिंह गोगमेड़ी और राजू ठेहठ हत्याकांड के मामले में दोनों की तलाश हो रही है। आशंका है कि दोनों भारत छोड़कर भाग चुके हैं। दोनों हत्याकांड की गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड से भी इनका संबंध जोड़ा जा रहा है। आशंका है कि रोहित गोदारा नाम बदलकर देश से बाहर दुबई पहुंच गया। वीरेंद्र चारण पर भी गोगामेड़ी हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है। वो मूल रूप से चूरू के सुजानगढ़ तहसील के बोबासर गांव का रहने वाला है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |