राजस्थान के नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online राजस्थान के नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

राजस्थान के नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर

राजस्थान के नए मंत्रियों को विभागों के बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर
जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। 22 नए मंत्रियों को राजभवन में शनिवार को शपथ दिलाई गई। अब शपथ के साथ ही महकमों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि मंत्रियों को विभाग आवंटन में कुछ समय लग सकता है। सूत्रों की मानें तो किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, जोगाराम पटेल और मदन दिलावर को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कुछ महत्वपूर्ण महकमे सीएम के पास रहेंगे। साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्री को भी महत्वपूर्ण महकमों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल विस्तार के एक दिन पहले ही दिल्ली गए थे। सूचना आ रही है कि दिल्ली में उन्होंने मंत्रिमंडल के नामों पर मुहर के साथ ही महकमों को लेकर भी चर्चा हो चुकी है। महकमों की बात की जाए तो वित्त, गृह, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार, स्वास्थ्य, यूडीएच, पंचायती राज जैसे बड़े महकमे पर सभी की नजर है। मगर जिस तरह से दिल्ली ने ही मंत्रियों के नाम तय किए हैं, ठीक उसी तरह विभागों का बंटवारा भी दिल्ली के स्तर पर ही तय किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26