[t4b-ticker]

सिर मुंडवाकर महिलाओं के कपड़ों में निकाला जुलूस, सांड को बोलेरो से कुचलकर मारा था

सिर मुंडवाकर महिलाओं के कपड़ों में निकाला जुलूस, सांड को बोलेरो से कुचलकर मारा था

सीकर में जानबूझकर बोलेरो से कुचलकर सांड को मारने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक पुलिस से बचने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर खेत में छुपे हुए थे। पुलिस दोनों को दबोचकर महिलाओं के कपड़े में ही लेकर बाजार में आई और मुंडन कर जुलूस निकाला। इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने के नारे लगाए। दोनों आरोपी हाथ जोड़कर माफी मारते नजर आए। सांड की मौत की घटना मंगलवार शाम (1 अक्टूबर) नेछवा थाना इलाके की है।

दोनों घटना के बाद से फरार थे। लक्ष्मणगढ़ डीएसपी दिलीप कुमार और नेछवा SHO कृतिका सोनी ने बताया- सुजानगढ़ इलाके में एक खेत में दबिश देकर दोनों आरोपी शिवराज (26) निवासी नेछवा और प्रेमचंद (40) निवासी सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी नेछवा से सुजानगढ़ भागे थे और एक खेत में महिलाओं के पकड़े पहनकर छुपे थे। उन्हें लगा था कि महिलाओं के कपड़े में होने के कारण वे पुलिस से बच जाएंगे। टेक्निकल सोर्सेस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा।

Join Whatsapp