गोगामेड़ी की हत्या के बाद सड़क पर भी की फायरिंग, स्कूटी सवार बोला- पहले मेरी कनपटी पर बंदूक रख किया फायर

गोगामेड़ी की हत्या के बाद सड़क पर भी की फायरिंग, स्कूटी सवार बोला- पहले मेरी कनपटी पर बंदूक रख किया फायर

गोगामेड़ी की हत्या के बाद सड़क पर भी की फायरिंग, स्कूटी सवार बोला- पहले मेरी कनपटी पर बंदूक रख किया फायर

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में चश्मदीद सामने आए हैं। हत्यारे जिस युवक की स्कूटी लेकर भागे थे, उन्होंने उस पर भी 2 गोली चलाई थी। अस्पताल में भर्ती घायल हेमराज सोयल ने बताया कि बदमाशों ने मेरी कनपटी पर बंदूक लगाकर सीधे फायर कर दिया, जो छूते हुए निकल गई। फिर दूसरी गोली कमर के नीचे मारी। इसके बाद मैं और मेरा दोस्त नीचे गिर गए। वहीं, पड़ोसियों ने बताया- पटाखों जैसी आवाज आई, हमें तो पता ही नहीं चला कि गोलियां चली है। आगे पढ़िए घटना से जुड़े लोगों की आपबीती…गोली लगने से घायल स्कूटी सवार ने बताया- मैं सूर्य नगर, निर्माण नगर (श्याम नगर) में रहता हूं। मेरा पुरानी चुंगी पर कबूतरों का दाना बेचने का काम है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे पुरानी चुंगी से स्कूटी लेकर घर जा रहा था। जनपथ स्थित गुलाब मैरिज गार्डन पर मेरा दोस्त निशांत शर्मा मिला। देवी नगर स्थित उसके घर छोड़ने के लिए लिफ्ट मांगी। मैं उसे स्कूटी पर पीछे बैठाकर छोड़ने जा रहा था। दानापानी से आगे चलते ही मोड़ पर मेरे आगे कार चल रही थी। दो लड़कों ने कार को रुकवाने की कोशिश की। कार रुकवाने के लिए एक बदमाश ने फायर किया, लेकिन कार ड्राइवर रुका नहीं और गाड़ी को भगा ले गया। उसके बाद दोनों लड़कों ने मेरी स्कूटी को रुकवाया। स्कूटी रोकते ही एक बदमाश ने मुझे आकर पकड़ लिया। उसने सीधे मेरी कनपटी के पास पिस्तौल लगाकर फायर किया। गोली कनपटी को छूते हुए निकल गई। उन्होंने स्कूटी छीनने के बाद एक और गोली मुझ पर चलाई, जो मेरी कमर के नीचे लगी। गोली लगने से हम दोनों नीचे गिर गए। इसके बाद दोनों बदमाश मेरी स्कूटी लेकर भाग गए। लोग मुझे उठाकर तुरंत बंसल हॉस्पिटल ले गए, जहां से मुझे SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |