सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 220 लोगों की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में जगह कम पड़ी

सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 220 लोगों की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में जगह कम पड़ी

सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 220 लोगों की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में जगह कम पड़ी
उदयपुर। उदयपुर में सामूहिक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 220 लोग बीमार हो गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। खाना खाने के कुछ देर बाद ही लोगों को उल्टियां शुरू हो गईं। कुछ बेहोश हो गए। लोगों की तबीयत बिगड़ने पर अफरा-तफरी मच गई। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बीमार हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां भी जगह की कमी हो गई। एक नए वार्ड को खोलकर मरीजों को भर्ती किया गया। 27 मरीज अब भी भर्ती हैं। इसमें 15 साल की एक लड़की की हालत गंभीर है। डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। रविवार को उदयपुर के धानमंडी स्थित भवन में सामूहिक शादी समारोह था। इसमें खाना खाने के कुछ देर बाद अचानक लोगों की तबीयत खराब होने लगी। लोगों को उल्टियां होने लगीं। कुछ बेहोश हो गए तो कुछ दस्त से परेशान हो गए। इसके बाद मरीजों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अलग से डॉक्टर्स की टीम लगाई गई और एक नया वार्ड तक खोलना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |