Gold Silver

5 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना, अब 90 डिग्री पर हॉरिजेन्टल टनल बनाने में जुटी टीमें

5 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना, अब 90 डिग्री पर हॉरिजेन्टल टनल बनाने में जुटी टीमें

जयपुर। कोटपूतली के कीरतपुरा की ढाणी बडियावाली में तीन वर्षीय बालिका चेतना 5 दिन से बोरवेल में फंसी हुई है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू टीमों को सफलता नहीं मिल पाई है। अब टीमें 90 डिग्री पर 8 फीट हॉरिजेन्टल टनल बनाने में जुटी हुई है। बता दें कि गुरुवार सुबह पायलिंग मशीन से फिर से खुदाई की प्रक्रिया शुरू की गई। बोरवेल के पास ही टनल बनाने के लिए दूसरी मशीन से 170 फीट तक खुदाई की गई। बोरवेल में 150 फीट तक पहुंचने के बाद पथरीली भूमि मिलने से कटाई में सुबह से शाम तक का समय लग गया। बालिका तक पहुंचने के लिए टनल बनाने की कवायद के चलते शाम को इसके समानांतर दूसरी बोरवेल की खुदाई की गई और मिट्टी को रोकने के लिए कास्टिंग पाइप डाले गए। पुराने बोरवेल और नए खोदे गए 24 इंच के बोरवेल के बीच की दूरी लगभग 7 से 8 फीट है। इस दूरी में पत्थर आने से ड्रिल मशीन से पत्थर काटने में भी समय लग गया।

Join Whatsapp 26