पीएम मोदी आज आएंगे जयपुर, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात

पीएम मोदी आज आएंगे जयपुर, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात

पीएम मोदी आज आएंगे जयपुर, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर आ रहे हैं। वे यहां जयपुर के निकट दादिया गांव में प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। पीएम इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के पहले फेज का शिलान्यास करेंगे। अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। पीएम 9 दिन में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं। इससे पहले वे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन करने के लिए आए थे। पीएम का करीब 11.30 बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। वे यहां करीब दो घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे। सरकार ने इस कार्यक्रम का नाम ‘हर घर खुशहाली’ रखा है। कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम करीब 46 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में सोलर पार्क, पावर ग्रिड, रेलमार्ग, नेशनल हाईवे सहित अन्य कई योजनाएं शामिल हैं। इसी दौरान करीब 58 हजार करोड़ रुपए की निविदाएं भी जारी होंगी। इस दौरान पीकेसी-ईआरसीपी के शिलान्यास के लिए राज्य सरकार ने कुछ मटके भी मंगवाए हैं। बताया जा रहा है कि इन मटकों में पार्वती, चम्बल और कालीसिंध नदी का पानी भरा होगा। पीएम के समक्ष इन तीनों नदियों के पानी को एक जगह किया जा सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |