Gold Silver

नशे का इंजेक्शन लगाते ही युवक की मौत, बचपन में लगी लत ने ले ली जान

नशे का इंजेक्शन लगाते ही युवक की मौत, बचपन में लगी लत ने ले ली जान

अनूपगढ़। नशा क्षेत्र के युवाओं को किस कदर बर्बाद कर रहा, इसका मंजर मंगलवार रात को लोगों ने अपनी आंखों से देखा। एक युवक की नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। मामला अनूपगढ़ के बस स्टैंड के पास का है। जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नम्बर 3 निवासी एक युवक मंगलवार रात को लगभग 8 बजे बस स्टैंड रोड के पास खाली स्थान देखकर एक धर्मशाला में घुस गया। युवक को धर्मशाला में प्रवेश करते हुए वहां रहे रहे लोगों ने देखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक भाग कर धर्मशाला में बने कमरों में घुस गया और अपने आप को इंजेक्शन लगा लिया। जिसके बाद तुंरत ही वह तड़पने लगा और अचेत हो गया। युवक की मौत के बाद धर्मशाला में रह रहे लोगों ने पुलिस को भी बुलाया, लेकिन उससे पहले ही युवक दम तोड़ चुका था। सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ दलबल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों ने घटना की जानकारी लेकर उसे अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्साकर्मियों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वार्ड पार्षद परमजीत से मृतक के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp 26