
नरेश मीना की गिरफ्तारी को लेकर अभी-अभी आया बड़ा अपडेट






नरेश मीना की गिरफ्तारी को लेकर अभी-अभी आया बड़ा अपडेट
टोंक। राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद टोंक जिले के समरावता गांव में देर रात बवाल देखने को मिला। पुलिस ने नरेश मीना को एक बार गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन, मीना के समर्थक देर रात छुड़ा ले गए। ऐसे में नरेश मीना की गिरफ्तारी को लेकर एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी का बयान सामने आया है। टोंक जिले के एसपी ने नरेश मीना की गिरफ्तारी और देर रात हुए बवाल को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि इस मामले गिरफ्तारियां हुई हैं, नरेश मीना की हम तलाश कर रहे है। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद पूरी डिटेल शेयर करेंगे।


