राजस्थान सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत, पढ़ें यह खबर

राजस्थान सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत, पढ़ें यह खबर

राजस्थान सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी राहत, पढ़ें यह खबर

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कर्मचारी अवकाश लेकर निजी दौरे पर विदेश जा सकेंगे। सरकार ने सक्षम प्राधिकारी को अवकाश देने और विदेश दौरे पर जाने की नियुक्ति देने का अधिकार दिया है। कर्मचारी सक्षम प्राधिकारी के समक्ष आवेदन कर अवकाश की अनुमति ले सकते हैं। राज्य कर्मचारी इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव देवाशीष पृष्टि ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस आदेश का फायदा बोर्ड-निगम के कर्मचारियों को भी मिलेगा। पहले कर्मचारियों को विशेष परिस्थितियों में ही विदेश दौरे पर जाने की अनुमति मिलती थी। इसके लिए सरकार में उच्च स्तर पर आवेदन करना पड़ता था।

सीएस और सीएम से लेनी होगी अनुमति
आपदा प्रबंधन या कानून व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील पदों पर तैनात कलक्टर-एसपी, पुलिस आयुक्त, सचिवालय में प्रभारी सचिव स्तर के अधिकारियों को मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से पूर्व अनुमति लेनी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |